दिल्ली-नोएडा के लाखों वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया पुल का उद्घाटन
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। पहले सुबह और शाम घंटों जाम लगता था, अब इससे निजात मिलेगी। डीएनडी से एम्स तक बिना रेड लाइट के पहुंच सकते हैं। वहीं निर्माण कार्य को लेकर दो महीने से आश्रम फ्लाईओवर बंद था।मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई टेंशन वायर की वजह से अभी हेवी व्हीकल वाहन अभी नहीं चल पाएंगे। ये 1425 मीटर लंबा है।
राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गलत है
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कुल 101 फ्लाईओवर और अंडर पास है, जिसमें से 27 हमारी सरकार में बनें। दिल्ली में ऐसे 15 फ्लाईओवर बन रहे हैं, जोकि जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगे, साथ ही सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पीडब्लूडी की तकरीबन 1480 किलोमीटर की सड़कों को साफ और सुंदर बनाया जाएगा।वहीं, राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गलत है, विपक्ष के लोगों को प्रताड़ित करना ठीक नहीं है। यह ट्रेंड बनता जा रहा है कि जहां विपक्ष की सरकारें हैं, वहां काम नहीं करने दिया जाएगा। जनतंत्र तभी आगे चलेगा, जब सभी मिलकर काम करेंगे, जिसकी जहां सरकार है, उसे वहां काम करने दिया जाना चाहिए।इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से नाराज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यों की सभी गैर-भाजपा सरकारों को चैन से काम नहीं करने देने का फैसला लिया हुआ है।