dantewada-the-princely-state-of-phagun-mandai-was-inaugurated-with-the-establishment-of-the-urn
dantewada-the-princely-state-of-phagun-mandai-was-inaugurated-with-the-establishment-of-the-urn

दंतेवाड़ा : कलश स्थापना के साथ रियासत कालीन फागुन मंडई का हुआ शुभारंभ

प्रशासन ने मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही कोविड-19 जांच सेंटर खोला परम्परागत पूजा विधान ही होंगे संपन्न, मेला सभा एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ प्रतिबंधित दंतेवाड़ा, 21 मार्च (हि.स.)। जिले में मनाये जाने वाले रियासत कालीन फागुन मंडई की शुरुआत रविवार को मां दंतेश्वरी के सरोवर से पानी लाकर अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना के बाद मां दंतेश्वरी मंदिर से छत्र एवं मां दंतेश्वरी की पालकी को लाकर मेंडका-डोबरा में कलश स्थापना कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। मां दंतेश्वरी मंदिर से माई जी के छत्र एवं पालकी को पहले पुलिस जवानों ने सलामी दी, जिसके बाद मेडका-डोबरा स्थित मावली माता देवी स्थल पर लाया गया। जिसके पश्चात पुजारी परमेश्वर नाथ ने छत्र को मंदिर के अंदर विधि-विधान से पूजा कर कलश की स्थापना किया गया I इसके साथ ही 10 दिनों तक चलने वाले फागुन मंडई की शुरुआत हो गई है। शासन-प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए फागुन मंडई में दूरदराज से आने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई है। दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में घुसते ही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। जिसके लिए कोविड-19 सेंटर मंदिर प्रांगण में ही खोल दिया गया है। साथ ही कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में ही जांच सेंटर खोल दिया है। विभाग की टीम पीपीई किट पहनकर मंदिर में आने-जाने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रही है। दंतेश्वरी मंदिर में स्वास्थ्य विभाग की 04 टीम लगाई गई है। जहां आने-जाने वाले लोगों का नाम-पता लिखा जा रहा है। बाहर से आए श्रद्धालु जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सैनिटाइज करने के बाद ही लोगों को एक-एक करके मंदिर के भीतर भेजा जा रहा है। वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मां दन्तेश्वरी मन्दिर दंतेवाड़ा में फाल्गुन मड़ई के दौरान केवल परम्परागत पूजा विधान सहित रस्मों का सम्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा मन्दिर के भीतर तथा बाह्य प्रांगण में मेला, सभा एवं धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इस बारे में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड संबंधी सुरक्षा मानकों का परिपालन किये जाने का आग्रह जनसाधारण और श्रद्धालुओं से किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in