दंतेवाड़ा : नक्सली कैम्प ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में नक्सल समग्री किया बरामद
दन्तेवाड़ा,13 फरवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शनिवार को डीआरजी दन्तेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर, कोबरा, सीआरपीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल ऑपरेशन पर रवाना हुई थी। आकाश नगर के जंगल, पहाड़ी एवं डुमरीपालनार के जंगल/पहाड़ी के मध्य नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में नक्सली कैंप को ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दन्तेवाड़ा एवं बीजापुर के सरहदी क्षेत्र आकाश नगर एवं डुमरीपालनार, दुगेली, हिरोली एवं तिमेनार के जंगल, पहाड़ियों में प्रतिबंधित नक्सल संगठन पश्चिम बस्तर डिवीजन सचिव, मंगू उर्फ पापाराव, डीव्हीसीएम कमलू पुनेम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी इंचार्ज डीवीसीएम चन्द्रन्ना पुनेम, गंगालूर एरिया सचिव दिनेश मोड़िग्राम एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सुमित्रा की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी दन्तेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर, कोबरा, सीआरपीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल ऑपरेशन पर रवाना हुई थी कि आकाश नगर के जंगल, पहाड़ी एवंडुमरीपालनार के जंगल/पहाड़ी के मध्य नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल पर सर्चिंग में नक्सली कैंप से आईईडी बम, जिलेटिन, तीर-धनुष, पिटू, वायर, झिल्ली के तिरपाल, दवाइया, रेडियो एवं दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in