dantewada-challan-action-taken-on-people-who-came-to-celebrate-hanuman-tekri-waterfall-picnic
dantewada-challan-action-taken-on-people-who-came-to-celebrate-hanuman-tekri-waterfall-picnic

दंतेवाड़ा : हनुमान टेकरी झरना पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों पर हुई चालानी कार्रवाई

लॉकडाउन में ढील मिलते ही पिकनिक मनाने निकले, जिले में लागू है धारा 144 दंतेवाड़ा, 11 जून (हि.स.)। जिले के बैलाडीला की पहाड़ियों में स्थित हनुमान टेकरी झरने पर लॉकडाउन में ढील मिलते ही बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों पर प्रशासन ने शुक्रवार को चालानी कार्रवाई करते हुए सलाह देते हुए सभी को वापस भेजा है। जिले में धारा 144 लागू है और कोरोना नियमों का पालन करने के लिए समझाया जा रहा है, बावजूद इसके कई लोग बेवजह घूमते हुए और बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई किया जा रहा है। बस्तर संभाग का दंतेवाड़ा एक पर्यटन नगरी है, यहां विश्व प्रसिद्ध ढोलकाल पर्वत शिखर, चित्रकूट जलप्रपात, बारसूरगणेश मंदिर, हनुमान टेकरी जैसे पर्यटन स्थल लोगों को खूब लुभाते हैं। कोरोना संक्रमण के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर आसपास के पर्यटकपिकनिक मनाने इन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया,जहां बैलाडीला की पहाडिय़ों में हनुमान टेकरी झरने पर कुछ लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इसकी खबर पुलिस-प्रशासन को लगते ही किरंदुल एसडीओपी देवांश राठौर ने तत्काल हनुमान टेकरी झरने के पास प्रशासनिक टीम भेजकर लापरवाह लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाह देकर वापस भेजा गया। एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हमने शहर के सभी चौक-चौराहों पर चेक पोस्ट लगाए हैं और आने-जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग 24 घंटे मुस्तैद है, लेकिन हनुमान टेकरी जलप्रपात देखने लोग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसके लिए हमने अपनी टीम को जंगलों में भी तैनात किया है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसके लिए शासन-प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in