पहली बार नवरात्र में 52 शक्तिपीठों में एक दंतेश्वरी मंदिर हुआ बंद

पहली बार नवरात्र में 52 शक्तिपीठों में एक दंतेश्वरी मंदिर हुआ बंद

पहली बार नवरात्र में 52 शक्तिपीठों में एक दंतेश्वरी मंदिर हुआ बंद दंतेवाड़ा, 24 मार्च(हि.स.)।जिले में चैत्र नवरात्रि में इस वर्ष 2020 में कोरोना वायरस को लेकर दंतेवाड़ा में 52 शक्तिपीठों में एक पीठ मां दंतेश्वरी माई मंदिर को भी पुरातत्व विभाग व टेंपल कमेंटी द्वारा नवरात्र में मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए है। चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं के द्वारा ज्योति कलश के लिए जो पर्ची कटाई गई उसे अगले वर्ष चैत्र नवरात्रि में उनके नाम पर जलाया जाएगा। मंदिर कमेटी के लोगों ने और यहां के प्रधान पुजारी ने यह कहां है कि इस वर्ष चैत्र नवरात्र में एक तेल का दिया और एक घी का दिया ही जलाया जाएगा। पहली बार नवरात्र में मां दंतेश्वरी माई का मंदिर बंद हुआ है। दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी परमेश्वर जिया ने आम जनता से अपील की है कि देश की इस विकट घड़ी में एक दूसरे का साथ दें और सहयोग करें। अपने ही घर में रहकर माता की आराधना करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आदिशक्ति माँ दंतेश्वरीमाता से सभी के लिए प्रार्थना की जाएगी कि देशवासियों को कोरोना वायरस जैसे संक्रमण बीमारी से निजात मिले और हमारे यहां भारत में सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहें। चैत्र नवरात्रि में जो श्रद्धालु माता के दर्शन से वंचित रह गए वे घर में बैठकर मां दंतेश्वरी माता की पूजा अर्चना कर चैत्र नवरात्र मनाएं। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था की थी कोरोना वायरस जैसी समस्या को देखते हुए सारी व्यवस्था स्थगित कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in