दमोह: पथरिया थाने से पुलिस को चकमा देकर भागे दो कुख्यात बदमाश
news
दमोह: पथरिया थाने से पुलिस को चकमा देकर भागे दो कुख्यात बदमाश
दमोह, 12 जून (हि.स.)। जिले के पथरिया थाने से शुक्रवार को सुबह दो निगरानीशुदा कुख्यात बदमाश पुलिस को चमका देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर आरोपितों की तलाश शुरू की। पुलिस के मुताबिक, पथरिया थाना पुलिस ने नगर के दो निगरानीशुदा कुख्यात बदमाश दिप्पू बंसल और नीतेश कुमार को विभिन्न अपराधों में लिप्त होने के चलते तीन-चार दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को सुबह नित्यकर्म के लिए पुलिस ने उन्हें लॉकअप से बाहर निकाला था। इस दौरान दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in