कोरोना से मरे तिब्बत के साथ ठहरे थे डलहौजी के चार लोग
कोरोना से मरे तिब्बत के साथ ठहरे थे डलहौजी के चार लोग

कोरोना से मरे तिब्बत के साथ ठहरे थे डलहौजी के चार लोग

कोरोना के मरे तिब्बती के साथ ठहरे थे डलहौजी के चार लोग चंबा, 27 मार्च (हि.स)। दिल्ली के होटल में मैकलोडगंज निवासी तिब्बती के अलावा डलहौजी के भी चार लोग 17 मार्च को ठहरे थे। अब तिब्बती की मौत की खबर मिलने के बाद से टेंशन में चल रहे इन इन लोगों ने तिब्बत वेलफेयर एसोसिएशन डलहौजी में इसकी जानकारी दी है। एसोसिएशन ने सिविल अस्पताल डलहौजी के बीएमओ को अवगत करवाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया। निरीक्षण में चारों में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। चारों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। तिब्बती के अलावा 17 मार्च को पर्यटन नगरी डलहौजी के दो पुरुष, एक महिला और उनका एक छोटा बच्चा भी उसी होटल में ठहरे थे। ये लोग 18 मार्च को डलहौजी आए थे, लेकिन तिब्बती की मौत की खबर मिलने के बाद सहम गए हैं। एसएमओ डलहौजी विपिन ठाकुर ने बताया कि तिब्बत वेलफेयर एसोसिएशन से डलहौजी के चार लोगों के दिल्ली में रहने की जानकारी मिली थी। उनकी जांच की गई है। उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं। फिर भी सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर उनकी रूटीन जांच करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सोमी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in