गया के सीयूसीबी के छात्र आशीष रंजन को मिला दूसरा स्थान
गया के सीयूसीबी के छात्र आशीष रंजन को मिला दूसरा स्थान

गया के सीयूसीबी के छात्र आशीष रंजन को मिला दूसरा स्थान

गया, 22 जून (हि.स.) दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विधि विभाग के चौथे सेमेस्टर के छात्र आशिष रंजन ने राष्ट्र स्तरीय लेखन प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि आशीष ने पंजाब के रूपनगर के रायत लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता में आशीष रंजन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर हरिश्चन्द्र सिंह राठौर एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के डीन एवं हेड प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा सहित कई लोगों ने आशीष की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसकी सराहना की है। प्रोफेसर पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि रायत लॉ कॉलेज ने 11 जून को राष्ट्रीय प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ कई और विश्वविद्यालयों के लगभग 1000 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें आशीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हिंदुस्थान समाचार/ पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in