लोकसभा स्पीकर के अनुरोध पर 1-1 करोड़ देंगे 35 सांसद

लोकसभा स्पीकर के अनुरोध पर 1-1 करोड़ देंगे 35 सांसद

रवीन्द्र मिश्र नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के अनुरोध के बाद कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश के 35 सांसदों ने अपनी सांसद निधि से 1-1 करोड़ रुपए दान देना शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ सांसदों ने स्थानीय प्रशासन को दान की अपनी रकम उपलब्ध भी करवा दिया है। इस संबंध में अध्यक्ष ने विधिवत रूप से लोकसभा सदस्यों को पत्र लिखा और कहा कि देश कोवि़ड-19 की वजह से कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते आपको अपने लोगों के साथ खड़ा रहना दायित्व है। बिड़ला ने यह भी अपील की कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए लोकसभा के सदस्य अपनी सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपए स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराए। लोकसभा के एक अधिकारी के अनुसार, लगभग 35 सांसदों ने इस संबंध में अपनी स्वीकृति पत्र भेज दिया है। वहीं इससे पहले कई जानी-मानी हस्तियों ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए दान कर चुके हैं। इनमें प्रमुख रूप से उद्योगपति रतन टाटा, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, ऋतिक रोशन, सनी देओल, गायक कुमार सानू, गुरु रंधावा, कॉमेडियन कपिल शर्मा आदि ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in