होटल के बाथरूम में मिला हैदराबाद के युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
होटल के बाथरूम में मिला हैदराबाद के युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

होटल के बाथरूम में मिला हैदराबाद के युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

फिरोजाबाद, 27 दिसम्बर(हि.स.)। थाना दक्षिण क्षेत्र जैन मंदिर के पास स्थित एक होटल के कमरे में बनी बाथरूम में रविवार को हैदराबाद के एक युवक का शव पड़ा मिला है। उसके कमरे से शराब की बोतल आदि सामान भी मिला है। एसएसपी व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिेय जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है। थाना दक्षिण क्षेत्र के जैन मंदिर के पास स्थित डीपीएस होटल के कमरे में बनी बाथरूम में रविवार को एक लगभग 27 वर्षीय यूवक मृत अवस्था में मिला। होटलकर्मी तत्काल युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। होटल मैनेजर अक्षय यादव के अनुसार उक्त युवक के परिजनों ने उनसे सम्पर्क किया तव कमरे का ताला तोड़कर देखा तो वह मृत अवस्था में मिले। उनके अनुसार मृतक युवक 25 दिसम्बर से यहां ठहरे थे। मृतक की पहचान गोपम पल्ली, थाना लिंगम पल्ली, रंगारेड़ी जिला हैदराबाद आंध प्रदेश निवासी राजकुमार (27) पुत्र रमेश चन्द्र के रूप में की गई है। उसके परिजनों को सूचना भेज दी गई है। इधर होटल में शव मिलने की सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस के साथ एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने बताया कि राजकुमार गौड़ नामक व्यक्ति है। बताया गया कि मृतक खुद को बैंक इम्पलाॅयज बैंक आॅफ इंडिया में बताते थे। मृत्यु के कारणों को लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इधर एसएसपी अजय कुमार होटल में पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि डीपीएस होटल के कमरा नंबर 404 में एक व्यक्ति के मृत होने की सूचना पर तत्परता से पुलिस पहुंची थी। जिनका नाम राजकुमार है। यहां की किसी बैंक में ये कर्मी थे। इनका मृत शरीर मिला है। शरीर पर कोई चोट नहीं है, कोई इन्ज्योरी नहीं है, कोई खून नहीं है। खास बात ये है पहले कमरा नंबर 404 का गेट तोडा गया, फिर बाथरूम का गेट तोड़ा गया तब इनके शरीर को निकाला गया। कमरे में रियल जूस की बोतल मिली है, पानी की बोतल मिली है, दो शराब की बोतलें मिली है, ये सारी चीजें हमारी फाॅरेंसिक टीम ने कब्जे में ले ली है। उनका भी परीक्षण कराया जायेगा। साथ ही साथ इनके परिजन आयेंगे वह भी कुछ बातें बतायेंगे। इनके मोबाइल का सीडीआर भी निकालेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट हुआ है कि ये कमरे में अकेले थे कोई दूसरा व्यक्ति अंदर नहीं था। जो भी क्रिया क्लाप है अंदर का जांच के बाद सारी चीजें स्पष्ट होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in