हार्डकोर अपराधी को मारने की बना रहे थे योजना,पुलिस ने आरोपितों को हथियार सहित पकड़ा

हार्डकोर अपराधी को मारने की बना रहे थे योजना,पुलिस ने आरोपितों को हथियार सहित पकड़ा

जयपुर,16 नवम्बर (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से शुरू हुए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) के तहत खोह नागोरियान थाना पुलिस और जिला पूर्व स्पेशल टीम (डीएसटी )ने सयुक्त कार्रवाई करते हथियारबंध दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित हार्डकोर अपराधी को मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस आरोपितों से फिलहाल पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राहुल जैन ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस और जिला पूर्व स्पेशल टीम (डीएसटी )ने सयुक्त कार्रवाई करते आर्म्स एक्ट में आरोपित एलेक्स जोसेफ (37) निवासी कावेरी पथ मानसरोवर और अभिनाश शर्मा (30) निवासी बुंलद की गली तेलीपाडा कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने ने पूछताछ में बताया कि वह गगन पंडित हार्डकोर अपराधी गैंग के सदस्य रूपा मीणा मालवीय नगर जयपुर व कैलाश मीणा झालाना को मारने की योजना बना रहे थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध दिख रहे है जो सम्भवत किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर दोनों आरोपितों को पकड़ा गया है। आरोपित एलेक्स जोसेफ से एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस व अभिनाश के कब्जे से धारदार कटार जब्त की गई है। प्रारम्भिक जांच में एलेक्स जोसेफ के खिलाफ करीब एक दर्जन अपराधिक मामले व अभिनाश के खिलाफ दो अपराधिक मामले दर्ज होना सामने आया है। पुलिस आरोपितों से हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in