हापुड़ में 11 लोगों की संदिग्ध मौत, मजिस्ट्रियल जांच बैठी

हापुड़ में 11 लोगों की संदिग्ध मौत, मजिस्ट्रियल जांच बैठी

हापुड़, 19 नवम्बर (हि.स.)। जनपद की गंगानगरी ब्रजघाट में गुरुवार को 11 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। लोग इनकी मौत का कारण जहरीली शराब पीना बता रहे हैं तो जिला प्रशासन गंभीर रोगों के कारण इन लोगों की मौत होना बता रहा है। जिलाधिकारी ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच बैठा दी है। ब्रजघाट में गुरुवार को 11 लोगों की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। लोगों का कहना है कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। इस पर हापुड़ के अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, गढ़ की आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी दोपहर बाद ब्रजघाट स्थित पुलिस चैकी पर पहुंचे और मृतकों के परिजन से मामले की जानकारी ली। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतकों के परिजन से अलग-अलग बात की गई। उन्होंने मौत का कारण बीमारी बताया।घटना के तुरन्त बाद आबकारी विभाग की टीम शराब की दुकानों से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 11 लोगों की संदिग्ध मौत होने के बावजूद किसी भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर को इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच सौंप दी है। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in