स्कोर्पियों गाडी ने नाकाबंदी तोडते हुए हैडकांस्टेबल को मारी टक्कर

स्कोर्पियों गाडी ने नाकाबंदी तोडते हुए हैडकांस्टेबल को मारी टक्कर

जयपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। सांगानेर सदर थाने के पास पुलिस नाकाबंदी लगी देखकर एक स्कोर्पियों गाड़ी चालक ने स्पीड बढ़ाई और फिर नाकाबंदी तोडक़र भागते समय हैडकांस्टेबल को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस के पीछा करने पर पलटी स्कोर्पियों गाड़ी के चालक को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की है। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी नेमीचन्द ने बताया कि सांगानेर सदर थाने के कांस्टेबल रामलाल ने मामला दर्ज कराया है कि रात को हैडकांस्टेबल जय सिंह,कांस्टेबल रामलाल सहित चार-पांच पुलिसकर्मियों ने सांगानेर सदर थाने के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। इस दौरान बीटू बाईपास की ओर से आ रही तेजगति स्कोर्पियों गाड़ी को देखकर हैडकांस्टेबल जयसिंह ने हाथ का इशारा देकर रोकने को कहा। जिसे देखकर स्कोर्पियों गाड़ी के चालक ने स्पीड ओर बढ़ा दी और नाकाबंदी में लगे बेरिकेट को तोड़ दिया और हैडक़ांस्टेबल जयसिंह को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने घायल हैडकांस्टेबल जयसिंह को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसको इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। स्कोर्पियों गाड़ी का पीछा कर रही पुलिस को देखकर चालक ने स्पीड बढ़ाई। शिवदासपुरा इलाके में तेजगति के कारण स्कोर्पियों गाड़ी पलटी खा गई। शुक्र रहा की तीन-चार पलटी खाने के बाद भी चालक को चोट नहीं आई। पुलिस ने आरोपित चालक अनुप निवासी शिवदासपुरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कोर्पियों गाड़ी को जब्त किया है। कांस्टेबल रामलाल की ओर से दर्ज मामले की पुलिस जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in