सूदखोरी के दबाव में आकर युवक ने की आत्महत्या

सूदखोरी के दबाव में आकर युवक ने की आत्महत्या

झुंझुनू, 24 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में आए दिन सूदखोरों से परेशान लोग मौत को गले लगा रहे है। ताजा मामला झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके से आया है। जहां पर रामलालपुरा निवासी 22 साल के एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी है। वहीं तीन पेज के सुसाइड नोट में अपनी कहानी बताते हुए कहा कि यह वह आत्महत्या नहीं कर रहा है। बल्कि उसकी हत्या की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक 22 साल का विकास रामलालपुरा गांव का रहने वाला है। जो काफी दिनों से पास के ही सीथल गांव में अपने बुआ के घर रहता था। उसने झुंझुनू में स्टेशनरी की दुकान कर रखी थी। मृतक के पास से मिले तीन पेज के सुसाइड नोट में उसने बताया कि है कि उसने जेजूसर निवासी ओमवीर एचरा, विजय सीगड़ा से 31 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। जिन्होंने उसके पास से करीब 62 लाख रुपए ले भी लिए। लेकिन अभी भी वे और ब्याज और पैसे देने के लिए उस दबाव बना रहे है। उसने बताया कि उसकी सगाई भी हो रखी है। जिसे तुड़वाने और जिंदगी भर उन्हें पैसे देने के लिए ओमवीर और उसकी पत्नी भी लगातार दबाव बना रही है। ससुराल में उसकी इमेज खराब की जा रही है और आदमियों के बीच में उसे बदनाम किया जा रहा है। इसी क्रम में अनिल ढाका नाम के युवक ने भी उससे 15 लाख रुपए की लिखा पढी करवा ली और पैसे भी नहीं दिए। वहीं विजय सीगड़ा भी लगातार उसे फोन पर धमकियां दे रहा है। जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in