सुलभ मूल्य का चावल बेचने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

सुलभ मूल्य का चावल बेचने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

कामरूप (असम), 14 जुलाई (हि.स.) कामरूप जिला के हाजो के टेडोनमारी में सुलभ मूल्य चावल काला बाजार में बेचे जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुलभ मूल्य का सरकारी चावल लोगों को न देकर बाजार में बेचे जाने के दौरान स्थानीय लोगों ने दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरी-छिपे नाव के जरिए 19 क्वींटल चावल बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में स्थानीय लोगों ने मंजूर अली और बाबर अली नामक दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in