सीबीआई की नोटिस मिलते ही इनामुल ने किया कोरोन संक्रमित होने का दावा

सीबीआई की नोटिस मिलते ही इनामुल ने किया कोरोन संक्रमित होने का दावा

कोलकाता, 24 नवंबर (हि.स.)। मवेशी तस्करी के सरगना इनामुल हक ने सीबीआई नोटिस मिलते ही कोरोना संक्रमित होने का दावा किया है। हालांकि सीबीआई इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में उनका कोविड -19 परीक्षण हुआ है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह संक्रमित हैं या नहीं। इनामुल को मंगलवार को कोलकाता के निजाम प्लेस में सीबीआई कार्यालय में पेश होना था। लेकिन उन्होंने वकील के माध्यम से सूचित किया कि उन्हें कोरोना हुआ है। तब उन्हें सीबीआई ने एक सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिए कहा । इस दिन, उनका कोविड -19 परीक्षण बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में किया गया । अब सीबीआई रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पशु तस्करी मामले में बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सतीश पर इनामुल के सहयोग से बंगाल से बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी करने का आरोप है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in