सरधना में बारूद के जखीरे सहित सद्दाम गिरफ्तार
सरधना में बारूद के जखीरे सहित सद्दाम गिरफ्तार

सरधना में बारूद के जखीरे सहित सद्दाम गिरफ्तार

मेरठ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरधना में अवैध बारूद के कारण हुए विस्फोट में हुई दो मौत के बाद प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को एसडीएम और सीओ ने क्षेत्र में छापेमारी करते हुए बारूद के जखीरे सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सरधना कस्बे के मोहल्ला पीर जादगान में गुरुवार को अवैध पटाखों की फैक्ट्री में विस्फोट के कारण कांग्रेस नेता अनीस और उसके दोस्त कासिम की मौत हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन लगातार बारूद के जमाखोरों पर शिकंजा कसने में जुटा है। इसी कड़ी में एसडीएम अमित भारती और सीओ आरपी शाही ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे के मौहल्ला मंडी चमारान में रेड की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद और अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया। इसी के साथ मौके से आरोपी सद्दाम पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के मुताबिक आरोपित दिवाली से पहले बड़ी तादाद में पटाखे बनाकर क्षेत्र में सप्लाई करने वाले थे। आरोपित से पूछताछ के बाद इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के विषय में भी जानकारी जुटाते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in