समाचार अपडेट ..बाथरूम में छुपाकर रखी अफीम पकड़ी, आरोपी भागा

समाचार अपडेट ..बाथरूम में छुपाकर रखी अफीम पकड़ी, आरोपी भागा

अपडेट .... जोधपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर ग्रामीण की बालेसर थाना पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर बाथरूम में छूपाकर रखा करीब एक किलो दो सौ ग्राम अफीम व सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से पूर्व ही आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। बालेसर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच शेरगढ़ थानाप्रभारी देवेन्द्र सिंह कर रहे है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश सभी थानाप्रभारियों को दिए हुए है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार व आरपीएस सीओ बालेसर राजूराम के निकटतम सुपरविजन में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बालेसर थानाप्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपसिंह ने पुलिस जाब्ता सहित पालीयाल नगर, ढांढणिया, भायला निवासी बद्रीदास पुत्र बालूदास वैष्णव के घर में दबिश दी। पुलिस को घर की तलाशी लेने पर बाथरूम में प्लास्टिक के बैग में छूपाकर रखा करीब एक किलो दो सौ ग्राम अफीम व सौ ग्राम अफीम का दूध मिला। पुलिस की इस कार्रवाई से पूर्व ही तस्कर मौके से फरार हो गया। बालेसर थाना पुलिस ने आरोपी बद्रीदास वैष्णव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। ये थे टीम में शामिल : ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ के अनुसार घर में बने बाथरूम से अवैध मादक पदार्थ अफीम व अफीम का दूध बरामद करने में बालेसर थानाप्रभारी सब इंस्पेक्टर दीप सिंह, हैड कांस्टेबल डूगरराम, पर्वतसिंह, कांस्टेबल श्रवण, सुभाष विश्नोई, भूराराम, दिनेश, राजेंद्र सिंह की मुख्य भूमिका रही। उक्त टीम को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in