सड़क हादसे में महिला और उसके बेटा-बेटी समेत टैंकर क्लीनर की मौत

सड़क हादसे में महिला और उसके बेटा-बेटी समेत टैंकर क्लीनर की मौत

हरियाणा निवासी कार मालिक की हालत गंभीर, अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती अपडेट... अजमेर, 23 नवम्बर(हि.सं)। अजमेर जिले के ब्यावर उपखण्ड अन्तर्गत खरवा के पास एक फॉर्च्यूनर सड़क पर खड़े टैंकर में जा घुसी। हादसे में एक परिवार के तीन लोग समेत चार की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल अजमेर के अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती है। मरने वाले तीन लोग हरियाणा के रहने वाले थे। वे महाराष्ट्र जा रहे थे। ब्यावर सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह जोधा ने बताया कि गुड़गांव में रहने वाले देशराज फॉर्च्यूनर में अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र जा रहे थे। रास्त में उनकी फॉर्च्यूनर खरवा के पास हाइवे पर खड़े एक टैंकर में जा घुसी। हादसे में उनकी पत्नी सुषमा(45), बेटा निमेष (17) और बेटी की देविका (20) की मौत हो गई। जबकि, देशराज को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में टैंकर के क्लीनर की भी मौत हुई है। हादसे के वक्त वह टैंकर के पीछे खड़ा था। जिससे वह फॉर्च्यूनर और टैंकर की चपेट में आ गया। हादसे के बाद महिला औ क्लीनर ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि निमेष और देविका की हॉस्पिटल में मौत हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू करदिया है। घायल की हालत नाजुक बताई जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in