शाहजहांपुर : मुठभेड़ में दो गौमांस तस्कर गिरफ्तार, एक कुंतल गौमांश व अवैध हथियार बरामद
शाहजहांपुर : मुठभेड़ में दो गौमांस तस्कर गिरफ्तार, एक कुंतल गौमांश व अवैध हथियार बरामद

शाहजहांपुर : मुठभेड़ में दो गौमांस तस्कर गिरफ्तार, एक कुंतल गौमांश व अवैध हथियार बरामद

शाहजहांपुर, 14 जुलाई (हि.स.)।मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गौमांस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तस्करों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहा है। पुलिस को तस्करों के पास से कुंतल गौमांश व अवैध हथियार बरामद बरामद हुए है। प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार यादव ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने बताया कि फर्रुखाबाद की तरफ से तीन तस्कर भारी मात्रा में गौमांस लेकर मोटरसाइकिल से आ रहे है। सूचना पर पुलिस टीम इस्लामनगर गांव के पास मोड़ पर तस्करों का इंतजार करने लगी।इस बीच इस्लामनगर मोड़ के पास मोटरसाइकिल से आ रहे तस्करों को पुलिस टीम ने पकड़ना चाहा लेकिन खुद को घिरता देख तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।पुलिस टीम ने बचाव किया और घेराबंदी करते हुए फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के पैलानी दक्षिणी निवासी कल्लू कसाई एवं कलान के लक्ष्मनपुर निवासी रियासुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तस्करों का तीसरा साथी मोहम्मद उमर उस्मानी निवासी कलान मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस को तस्करों के कब्जे से करीब एक कुंतल गौमांस, अवैध हथियार व कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी तस्करों के खिलाफ गो हत्या निवारण अधिनियम, पुलिस मुठभेढ़ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर मोहम्मद उमर उस्मानी को पुलिस बहुत जल्द पकड़ लेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in