विहिप नेता के फेसबुक अकांउट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला उड़ीसा से गिरफ्तार

विहिप नेता के फेसबुक अकांउट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला उड़ीसा से गिरफ्तार

बागपत, 04 सितम्बर (हि.स.)। छपरौली थाना क्षेत्र के विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता कुलदीप पांचाल के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने व मोबाइल पर फोन और खत के माध्यम से धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को उड़ीसा से हसन अहमद को गिरफ्तार किया है। विहिप के सप्तऋषि परखंड हरिद्वार के मीडिया प्रभारी एवं अंतरराष्ट्रीय गोमाता सेवा महासंघ के बागपत जिलाध्यक्ष कुलदीप पांचाल निवासी ग्राम सैड़भर के मोबाइल पर पिछले करीब दो माह से धमकी भरी कॉल आ रही थी। फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। गत आठ जुलाई की शाम 7:19 बजे पाकिस्तान के इस्लामाबाद के किसी व्यक्ति ने उनको फोन किया गया था। हालांकि उस समय मोबाइल रिसीव नहीं हो पाया था। अरब देशों के नम्बरों से भी उनके पास धमकी भरी कॉल आ रही थी। उन्होंने दस जुलाई को सिंघावली अहीर थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 18 अगस्त को उनके मकान के गेट पर उर्दू भाषा में लिखा एक खत पड़ा मिला था। खत के माध्यम से उनको जान से मारने की धमकी दी गई थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपित युवक तक पहुंच गई है। थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि उड़ीसा के जनपद कटक के सालग्राम निवासी हसन अहमद ने कुलदीप पांचाल के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसे सालग्राम से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसको बागपत लौट रही है। आरोपित के खिलाफ लखनऊ, बनारस समेत विभिन्न स्थानों पर मुकदमें दर्ज है। आरोपित हिंदू नेताओं को टारगेट बनाता है। यहां आने के बाद ही हसन अहमद से पूछताछ की जाएगी। उसके बाद पता चलेगा कि उसके किस-किससे कनेक्शन है। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in