विचाराधीन बंदी की बिस्तर में मिला अफीम

विचाराधीन बंदी की बिस्तर में मिला अफीम

जोधपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय कारागार में बंदियों के पास निषिद्ध सामग्री मिलना जारी है। पुलिस और जेल प्रशासन द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। फिर बंदियों के पास निषिद्ध सामग्री पहुंच रही है। सोमवार देर शाम पुलिस और जेल प्रशासन ने अभियान छेड़ा। तब एक विचाराधीन बंदी से 14 ग्राम अफीम बरामद हुई। उसने अफीम को अपनी बिस्तर में छुपाकर रखा था। वहीं गत दिनों जेल में चार मोबाइल मिलने पर चार बंदियों को रातानाडा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। जिनसे पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश कर फिर से जेल भिजवा दिया गया है। इनमें तीन सजायाप्ता है और एक हत्या के केस में विचाराधीन बंदी है। रातानाडा थानाधिकारी प्रभारी आरपीएस शालिनी बजाज ने बताया कि जेल और पुलिस प्रशासन की तरफ से सोमवार को जेल परिसर की चेकिंग की गई थी। तब बैरक नंबर 3 में एक विचाराधीन बंदी बिलाड़ा थाने के समबाडिया निवासी करणवीरसिंह उर्फ कुंदनसिंह पुत्र जबरसिंह की तलाशी ली गई। उसके बिस्तर को चेक किया गया। तब उसमें छुपाकर रखा 14 ग्राम अफीम मिला है। वह किससे और कहां से लाया इस बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। बंदी करणवीरसिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। चार बंदियों को लाया गया प्रोडक्शन वारंट पर: रातानाडा थाने के एएसआई कालूसिंह ने बताया कि 16 नवंबर को पुलिस और जेल प्रशासन ने चेकिंग अभियान चलाकर 4 मोबाइल बरामद किए थे। तब चार बंदियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की गई। इस पर चारों बंदियों जिनमें तीन सजायाप्ता बंदी कपासन चितौडग़ढ़ के घनश्याम पुत्र शांभालाल, पावटा लक्ष्मी नगर निवासी संदीप मेड़तिया पुत्र सज्जनराज जैन, टेकरा गुजरात हाल पारिकों की बगेची चांदपोल निवासी सोनू पुत्र गोरधनदास एवं एक विचाराधीन बंदी पाली जिले के रानी कस्बा स्थित जवाली निवासी रमेश कुमार पुत्र पेमाराम चौधरी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। इनसे आरंभिक पड़ताल कर आज कोर्ट में पेश कर फिर से जेल भिजवा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in