वर्थडे पार्टी में खुलेआम असलाहा लेकर डांस करते युवकों को पुलिस ने भेजा जेल
वर्थडे पार्टी में खुलेआम असलाहा लेकर डांस करते युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

वर्थडे पार्टी में खुलेआम असलाहा लेकर डांस करते युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

झांसी, 08 दिसम्बर(हिं.स.)। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक पार्टी में तमंचा व तलवार लेकर डांस करते हुए कुछ युवकों का वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेकर मऊरानीपुर पुलिस को वायरल वीडियो में डांस कर रहे युवकों का पता लगाकर शीघ्र कार्यवाही के आदेश दिये थे। कोतवाली प्रभारी ने आदेश का पालन करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों को जेल भेज दिया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी में कुछ युवक तमंचा व तलवार लेकर डांस कर रहे थे। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो शोशल मीडिया के माध्यम से देख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसे तुरंत संज्ञान लेते हुए तत्काल कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर को इस वीडियो में चिन्हित युवकों को पकड़कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसको लेकर कोतवाली प्रभारी शेलेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम गठित की। गठित टीम ने चन्द घण्टो में ही मंगलवार को वायरल वीडियो पर डांस कर रहे युवकों को मुखबिर की सूचना पर बिजली पावर हाउस नहर के पास गुरसरांय रोड से गिरफ्तार कर लिया। पंूछताछ करने पर युवकों ने अपने नाम आकाश विश्वकर्मा पुत्र महेंद्र निवासी गेड़ा कालौनी व दूसरे ने अपना नाम पंकज अहिरवार पुत्र प्रेमनारायण निवासी गेंडा कालौनी मऊरानीपुर बताया। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए युवकों से एक तलवार व एक तमंचा बरामद कर धारा 4ध्25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विपिन द्विवेदी, अश्वनी दीक्षित, कांस्टेबिल मुकेश कुमार, शुभम पटेल, अखिलेश कुमार, दीपांशु, सूर्यवली आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in