वनविभाग के अमले पर जानलेवा हमला करने वाले 08 आरोपित गिरफ्तार
वनविभाग के अमले पर जानलेवा हमला करने वाले 08 आरोपित गिरफ्तार

वनविभाग के अमले पर जानलेवा हमला करने वाले 08 आरोपित गिरफ्तार

सिवनी, 04 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के केवलारी थाना अंतर्गत कालीमाटी के जंगल में दो साल पहले वन विभाग के अमले पर के कब्जे से अवैध शिकार व सागौन की कटाई करने वाले एक आरोपित को हमला व फायर कर छुडाने वाले 08 आरोपितों को कान्हीवाडा थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मीडिया अधिकारी आशीष खोब्रागडे ने बताया कि कान्हीवाडा थाना में 03 नबम्वर 2018 को वन विभाग के परिक्षेत्र कालीमाटी के जंगल में अवैध शिकार व सागौन की कटाई कर रहे अतुर्रहमन उर्फ छोटे मियां निवासी ग्राम चुटका को वन विभाग के कर्मचारियों ने घेराबंदी कर पकड़ा था, जिसे उसके साथियों ने वन अमले पर हमला व फायर कर छुड़ा ले गए थे। केवलारी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353, 307, 34 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को अतुर्रहमन (50) पुत्र हबीउर्रहमान, जावीद (21) पुत्र सतीन मुसलमान, अनवर (28) पुत्र सलमान खान, महरोश उर्फ छोटे (35) पुत्र अनीश खान, खलिकुर्राहमन (20) पुत्र अतुर्रहमन, साजिद (20) पुत्र इब्राहिम खान, राजा उर्फ सनवर (22) पुत्र सलमान खान, राशिद उर्फ सलमान (27) पुत्र सब्बीर खान सभी निवासी ग्राम चुटका को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने घटना करना स्वीकार किया। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in