वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति मामले में सीबीआई की रडार पर हैं माफिया अतीक अहमद व सपा नेता आजम खान

वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति मामले में सीबीआई की रडार पर हैं माफिया अतीक अहमद व सपा नेता आजम खान

प्रयागराज,02 नवम्बर (हि.स.)। माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति अवैध तरीके से बेचने के मामले में भी सीबीआई की रडार पर अतीक अहमद है। इतना ही नहीं सपा नेता आजम खान से भी पूछताछ कर सकती है। वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी को लेकर संघर्ष करने वाले प्रयागराज के समाजसेवी शौकत भारतीय ने बुधवार को हुई बातचीत के दौरान बताया कि योगी सरकार की भ्रष्टाचार एवं भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति बहुत तेजी कारगर साबित हो रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र में गुड़मंडी के समीप इमामबाड़ा गुलाम हैदर की प्रापर्टी को अवैध तरीके से बेच दिया गया और उसपर निर्माण भी कर लिया गया है। सपा सरकार के समय 2016 मे कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की शिकायत भी की थी। उस समय आजमखान इस विभाग के मंत्री थे और कोई न्याय नहीं मिल पाया। मैंने केंद्र सरकार से भी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग थी। लेकिन सपा सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। सूबे सरकार बदलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुनः शिकायत की गई। मामले को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत की गई। मामले की जांच 2019 से मामला लम्बित था। 18 नवम्बर को केन्द्र सरकार से निर्देश मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने चार मामले सीबीआई को दिया। सूत्रों की माने तो सीबीआई ने प्रयागराज के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी तथा तत्कालीन नगर विकास मंत्री और वक्फ बोर्ड मंत्री आजम खान से भी पूछताछ कर सकती है। वादकारी शौकत भारतीय एवं मामले के अधिवक्ता फरमान अली कहना है कि वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी बेचने और परिवर्तन मामले में पीछे से राजनीति करने वाले दबंग माफिया अब नहीं बच पाएंगे। अब उन्हें जेल में जाना पड़ेगा और भ्रष्टाचार करने वालों को दण्ड भी भुगतना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in