लोकमान्य-राजेन्द्र नगर कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब बरामद
लोकमान्य-राजेन्द्र नगर कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब बरामद

लोकमान्य-राजेन्द्र नगर कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब बरामद

बिहटा,23 अगस्त(हि.स.)। दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने रविवार को चेकिंग के दौरान 03202 डाउन लोकनायक तिलक -राजेन्द्र नगर कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन से अंग्रेजी शराब बरामद की है, जबकि इसके कोरोबारी पुलिस को देखते ही फरार हो गए। इस बाबत जीआरपी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने बताया कि बिहटा स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में चेकिंग की जाती है।चेकिंग के दौरान उक्त ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या 59 में शौचालय के समीप लावारिश हालत में रखा हुआ उजले रंग का प्लास्टिक का बोरा बरामद किया गया।जब बोरे को खोलकर देखा गया तो उसमें उत्तर प्रदेश निर्मित 750 एमएल ब्लेंडर्स प्राइड शराब की 5 बोतल,375 एमएल की 10 बोतल तथा 8 पीएम 180 एमएल की 42 पीस टेट्रा पैक बरामद की गयी है।इस मामले में अज्ञात कारोबारी के खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in