रेलवे स्टेशन पर हथियार लेकर घूमता पकड़ा गया हार्डकोर अपराधी

रेलवे स्टेशन पर हथियार लेकर घूमता पकड़ा गया हार्डकोर अपराधी

जयपुर,07 नवम्बर(हि.स.)। जीआरपी थाना जयपुर ने रेलवे स्टेशन जयपुर पर धारदार हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से हथियार जब्त कर पूछताछ की जा रही है। जीआरपी थानाधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि आर्म्स एक्ट में आरोपित बिरदी चंद (37) निवासी कुचामन सिटी नागौर को गिरफ्तार किया गया है,जिससे धारदार हथियार जब्त किया गया है। हैड कांस्टेबल बनवारी लाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन जयपुर पर एक हार्डकोर अपराधी अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहा है जो सम्भवत किसी वारदात करने की फिराक में है इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपित बिरदी चंद को अवैध धारदार कटार लेकर घूमते पकड़ा है। नाबालिक बच्चों को बालश्रम के लिए जयपुर लाने वाला वांछित आरोपित गिरफ्तार इधर जीआरपी थाना जयपुर द्वारा नाबालिक बच्चों को बालश्रम के लिए जयपुर लाने वाला वांछित आरोपित को एक साल बाद उत्तरप्रदेश से धर-दबोचा है। जिससे पूछताछ करने के बाद शनिवार कोर्ट में पेश किया है जहां उसे जेसी भेज दिया गया। जीआरपी थाना सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 2 सितम्बर 2019 में नाबालिग बच्चों को बालश्रम करवाने के लिए जयपुर लाने वाले वांछित आरोपित अखिलेख कुमार धोबी निवासी खागा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम द्वारा करीब एक साल से जुटी थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर यूपी से पकड कर जयपुर लाया गया है। जहां आरोपित को जयपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। मुम्बई से गुमशुदा बालक को जयपुर रेलवे स्टेशन से किया दस्तयाब वही जीआरपी थाना पुलिस ने मुम्बई से गुमशुदा हुए एक बालक को जयपुर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सौप दिया गया है। थानाधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन जयपुर से पुलिस थाना कुरार मुम्बई में दर्ज मामले में गुमशुदा बालक 17 वर्षीय हर्ष अखलेख पाण्डे निवासी कांदीवाली ईस्ट मुम्बई शनिवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पर घूमता हुआ पाए जाने पर उसे दस्तयाब कर परिजनों सहित कुरार थाना मुम्बई को सूचना दी गई । इस पर सामने आया कि बालक हर्ष अखलेख पाण्डे अपने मामा दीपक शिवधानी के साथ अपनी मर्जी से आना बताया। इस पर पुलिस ने मामा दीपक शिवधानी मिश्रा के साथ सकुशल रवाना कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in