रात भर तलाशी: जोधपुर जेल में फिर मिले मोबाइल व चार्जर

रात भर तलाशी: जोधपुर जेल में फिर मिले मोबाइल व चार्जर

जोधपुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। जोधपुर केंद्रीय कारागार में लगातार निषिद्ध सामग्री पहुंच रही है। हर बार दिन में पुलिस और जेल प्रशासन अभियान चलाकर निषिद्ध सामग्री बरामद करते है। मगर इस बार पुलिस और जेल प्रबंधन ने सोमवार की रात को अभियान छेड़ा। सबसे बड़ी बात है कि इस बार भी जेल की बैरक संख्या छह में ही मोबाइल, चार्जर और ईयरफोन मिले है। यह सब कैसे और किसने पहुंचाए इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व भागचंद ने बताया कि जेल में हर बार दिन में सर्च अभियान चलाकर निषिद्ध सामग्री जब्त की जाती है। ऐसे बैरकों में बंद कैदी अलर्ट भी हो जाते है। मगर इस बार पुलिस और जेल प्रशासन ने सोमवार रात को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर निषिद्ध सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि रातानाडा पुलिस और जेल प्रशासन ने रात को जेल में अलग अलग बैरकों की तलाशी ली। तब बैरक संख्या में 4 मोबाइल, 6 चार्जर और 3 ईयरफोन मिले। जेल में बंद कैदी संदीप मेड़तिया, घनश्याम एवं सोनू के खिलाफ केस बनाया गया। घटना के संबंध में जेल अधीक्षक की तरफ रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई है। सनद रहे कि जेल प्रशासन सतर्क ता बरतने और पूर्ण जांच पड़ताल के बावजूद जेल में बंदियों के पास से निषिद्ध सामग्री पहुंच रही है। ये किसके मार्फत आ जा रही है। फिलहाल इस बारे में आज तक बड़ा खुलासा ना तो जेल प्रशासन कर पाया है और ना ही पुलिस कर पा रही है। जबकि जेल में लगे कैमरों को भी पुलिस कमाण्ड कंट्रोल रूम में जोड़ रखा है। करीबन सौ कैमरे लगे है। फिर निषिद्ध सामग्री मिलना बदस्तूर जारी है। इतना ही नहीं गत दिनों एक बंदी देवाराम के पेट से पुलिस ने चार मोबाइल भी बरामद किए थे। फिर एक अन्य बंदी के पेट से हीटर स्प्रिंग जब्त हुई थी। साथ ही जेल प्रशासन ने दो प्रहरियों को भी निलंबित किया था। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in