मेनका गांधी दिल्ली जाते समय पहुंची थाने, तीन पशु तस्करों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
मेनका गांधी दिल्ली जाते समय पहुंची थाने, तीन पशु तस्करों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

मेनका गांधी दिल्ली जाते समय पहुंची थाने, तीन पशु तस्करों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

-गौतमबुद्ध नगर के धनकौर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा -मेनका गांधी के संरक्षण में पहुंचे 114 बेजुबान जानवर सुलतानपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद मेनका गांधी दिल्ली जाते समय रास्ते में ट्रक पर भरे जा रहे जानवरों को देख थाने पहुंच गईं और 114 बेजुबान व घायल जानवरों को इलाज के लिए भेजने के साथ तीन तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मेनका संजय गांधी के पशु प्रेमी व्यक्तित्व से हर कोई वाकिफ है। ताजा मामले में वह अपने संसदीय क्षेत्र का तीन दिवसीय दौरा निपटाकर यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली रवाना हुईं। उनके प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने शनिवार को बताया कि सांसद जब यमुना एक्सप्रेस वे पर एटीएस बिल्डिंग के पास थाना क्षेत्र रबुपुरा, गौतम बुद्ध नगर पहुंची तो देखा कि काफी संख्या में भैंस, भेड़, बकरियों से भरे ट्रक खुलेआम निकल रहे हैं। श्रीमती गांधी ने तत्काल इसकी सूचना नोयडा पुलिस के एडिशनल कमिश्नर को दी एवं सहयोगी गौरव गुप्ता पीएफए टीम के सदस्य को मौके पर आने के लिए कहा। नोएडा पुलिस ने नाकेबन्दी कराई। कुछ ही दूरी पर गौतम बुद्ध नगर के धनकौर थाने के एसएचओ ने रबुपुरा पुलिस की मदद से 114 भेड़ बकरियों से ठूस कर भरे हुए एक ट्रक नम्बर यूपी 82 टी-5353 एवं चालक सहित तीन पशु तस्करों को पकड़ लिया। सांसद ने लिखित तहरीर देकर पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960 के ट्रांसपोर्ट ऑफ एनिमल रूल-97 लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया। शनिवार भोर में गौतम बुद्ध नगर के दनकौर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर नम्बर 0458 है। ट्रक में दो हिस्सों में घायल व गर्भवती भेड़ - बकरियों को काटने के लिए भरा गया था। सांसद मेनका संजय गांधी व सहयोगी गौरव गुप्ता की सुपुर्दगी में क्रूरता से ठूस कर भरे गये भेड़-बकरियों के ट्रक को दिल्ली के संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर भेज दिया गया जहां सभी घायल जानवरों का इलाज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/संजय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in