मुर्गी ले जा रहा वाहन हाईजैक, बरामद

मुर्गी ले जा रहा वाहन हाईजैक, बरामद

नगांव (असम), 14 नवम्बर (हि.स.)। मोरीगांव जिला के जागीरोड से मोइराबरी बॉयलर मुर्गी लेकर जा रहे टाटा मोबाइल वाहन को बरघाट बाईपास इलाके में हाईजैक कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बीती रात बॉयलर मुर्गी ले जा रहे वाहन को जिला के जुरिया के धिंग गांव निवासी जियाउर रहमान ने हाईजैक कर लिया। रहमान वाहन को जुरिया क्षेत्र के धिंग गांव लेकर पहुंचा। वहां पर उमर फारूक नामक एक व्यक्ति के मुर्गी फॉर्म में मुर्गी को खाली कर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जुरिया दगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मुर्गी को बरामद कर लिया। हाईजैक में शामिल स्कॉर्पियो वाहन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि, पुलिस को चकमा देकर जियाउर रहमान मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश में छापामारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in