महिला के घर सेंधमारी कर लाखों के गहने चोरी, आरोपित गिरफ्तार

महिला के घर सेंधमारी कर लाखों के गहने चोरी, आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के जिले की निजामुद्दीन पुलिस ने निजामुद्दीन इलाके में रहने वाली एक महिला के घर सेंधमारी कर लाखों के गहने चोरी करने वाले सेंधमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लाखों के गहने और सेंधमारी के औजार बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके गिरफ्तारी के बाद 6 मामले सुलझाने का दावा किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अमर कॉलोनी स्थित गढ़ी निवासी मोहम्मद सद्दाम हुसैन के रूप में हुए हैं। डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि 20 दिसंबर को निजामुद्दीन थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से लाखों के गहने चोरी हुए हैं।पीड़िता के पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान 21 दिसंबर को भोगल में भी एक घर से चोरी की घटना देने वाले लड़के के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि वह जंगपुरा मस्जिद रोड के पास चोरी के गहने बेचने के लिए आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में बैंक से चोरी के लाखों के गहने बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह कोई काम धंधा नहीं करता और जल्द पैसा कमाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in