मथुरा : एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में टकराया कैंटर, तीन की मौत, 11 घायल

मथुरा : एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में टकराया कैंटर, तीन की मौत, 11 घायल

मथुरा, 13 नवम्बर (हि.स.) (अपडेट)। थाना मांट क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे माइल स्टोन-96 टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को पशुओं से लदे कैंटर ने मजदूरों से भरी बस में टक्कर मार दी। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 मजदूर घायल है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चन्द्र ने शुक्रवार की शाम को बताया कि टोल प्लाजा के पास एआरटीओ ने दस सवारियों को लेकर आगरा से नोएडा जा रही प्राइवेट बस को रोका था। इसमें सभी मजदूर सवार थे और करीमनगर दिल्ली से कोलकाता जा रही थी। बस का चालक उत्तराखंड के पौरी निवासी गुलाब सिंह, परिचालक नागलोई निवासी शनि कुमार सवार थे। सड़क किनारे खड़ी बस में तेज गति से आते पशुओं से लदे कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कैंटर में सवार बागपत के जिरौली निवासी 29 वर्षीय सद्दाम, 45 वर्षीय चालक हनीफ और 22 वर्षीय पुत्र फारुख निवासी बरनावा बिनौली बागपत की मौत हो गई है। वहीं, घायल मजदूरों में कंचन दास निवासी गोआन नादिया पश्चिम बंगाल, सुकुमार मुनसुर पुत्र मिगलाल सिख निवासी कोलकाता, समर मंडल पुत्र लक्ष्मन मंडल निवासी नादिया पश्चिम बंगाल, प्यादुलो निवासी संगम बिहार दिल्ली, सूरज संगम बिहारी, सावित्री दास कोलकाता, अशोक दास सरिता बिहार दिल्ली, कानचौन बैराग्य कोलकाता, लालटू कोलकाता, सौम्या पाइन नाजीपुर कोलकाता, संतू पाई कोलकाता शामिल है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in