मथुरा : एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में घुसा कैंटर, दो की मौत, तीन गंभीर
मथुरा : एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में घुसा कैंटर, दो की मौत, तीन गंभीर

मथुरा : एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में घुसा कैंटर, दो की मौत, तीन गंभीर

मथुरा, 13 नवम्बर(हि.स.)। थाना मांट क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा की ओर जा रही बस को एआरटीओ ने रोका तो पीछे से आ रहा कैंटर घुस गया जिससे कैंटर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया वहीं घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा है। शुक्रवार करीब दस बजे को नोएडा से आगरा की ओर जा रही बस को एआरटीओ ने रुकने का इशारा किया तो बस चालक ने बस को रोककर सड़क के किनारे लगा दिया। थाना मांट इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे की माइल स्टोन 96 पर रोका गया और उसकी चेकिंग की गई। तभी तेज रफ्तार में आ रही पशुओं से भरे कैंटर ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें कैंटर चालक हादसे में कैंटर सवार रवीश तथा इदरीश निवासीगण बरनावा, थाना बिनौली जिला बागपत की मौत हो गई। जबकि कोलकाता से दिल्ली जा रही बस में सवार पंचम दास, निवासी गुवान नदिया पश्चिम बंगाल, शिवकुमार निवासी गुवान, मंसूर व कमल मंडल समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मी व पुलिस ने मृतकों को मोर्चरी भिजवाया। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। डबल डेकर में सवार एक यात्री समर मंडल ने बताया कि हम करीमपुर नदिया डिस्ट्रिक्ट वेस्ट बंगाल से लेबर लेकर दिल्ली जा रही थे। तभी बस को एआरटीओ ने यमुना एक्सप्रेस वे टोल से पूर्व माइल स्टोन 96 पर रुकवाया और कागज चेक करने के लिए मांगे गये। पीछे से आ रहे पशुओं से भरे कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चेकिंग कर रहे वाहन समेत कर्मचारी भाग गए। उधर, मथुरा की एआरटीओ प्रशासन बबिता वर्मा का कहना है कि टोल पर चेकिंग के लिए न मैं गई, न ही कोई कर्मचारी गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in