ब्रांडेड कंपनी एडिडास,नाईक व पूमा आदि के नकली कपडे बनाने के कारखाना पकडा

ब्रांडेड कंपनी एडिडास,नाईक व पूमा आदि के नकली कपडे बनाने के कारखाना पकडा

जयपुर, 05 सितम्बर (हि.स.)। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी एडिडास,नाईक व पूमा आदि के नकली कपडे बनाने के कारखाने पर छापेमारी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कारखाने को सील कर लाखों रुपये का माल बरामद किया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने मे जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इलाके में ब्रांडेड कंपनी एडिडास,नाईक व पूमा आदि के नकली कपडे बनाने के कारखाना चल रहा है। इस विश्वकर्मा थाना पुलिस द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई। इस पर मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित बढारणा में रविशंकर शर्मा निवासी चावडिया की ढाणी बढारणा विश्वकर्मा द्वारा आरवी रॉयल मैन्यूफैकचिंग कम्पनी के नाम से एक कारखाना लगा रखा है। जिसमें ब्रांडेड कंपनी एडिडास, नाईक पूमा आदि के नाम से नकली कपडे तैयार किए जा रहे है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कारखाने पर छापेमारी करते हुए मौके से नाईक कम्पनी के 644 लोअर, एडिडास कम्पनी के ट्रेकशूट, वाईल्ड स्काई के 13 पायजामा, पूमा कम्पनी के चार पीस, नाईक कम्पनी के स्टीकर लगे 18 शीट,एडिडास कम्पनी के स्टीकर लोगों 69 और पूमा कम्पनी के स्टीकर लगे करीब 46 लोगों जब्त कर कारखान मालिक रविशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रविशंकर शर्मा अपने कारखाने में ब्रांडेड कंपनी एडिडास,नाईक व पूमा सहित कई कम्पनियों के नाम का नकली माल तैयार कर बाजारों में सप्लाई कर लाखों रुपये कमाता था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in