बोईसर में गड्ढे में डूबकर नाबालिग की मौत

बोईसर में गड्ढे में डूबकर नाबालिग की मौत

मुंबई,22 जुलाई (हि.स.)। बोईसर के गणेश नगर इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिग की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है, कि एडीआर का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष सिंह (16) गणेशनगर इलाके में अपने माता - पिता के साथ रहता था। बताया गया है कि श्मशान भूमि के पास स्थित एक गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। जिसमे गिरकर आशुतोष की मौत हो गई है। हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in