बेटे और उसके दोस्त से करवाई बुज़ुर्ग महिला की स्नैचिंग

बेटे और उसके दोस्त से करवाई बुज़ुर्ग महिला की स्नैचिंग

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ और सदर बाजार थाने की ज्वाइंट पुलिस टीम ने झपटमारी के एक मामले में वांछित दो झपटमारों और उनके रिसीवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए दोनों झपटमार की पहचान गणेश और गौरव के रूप में हुई है। जबकि रिसीवर की पहचान गोपाल के रूप में हुई है, जो गणेश का सौतेला पिता बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से गोल्ड लोन की रसीद, छीना हुआ मोबाइल फोन और झपटमारी के लिए इस्तेमाल स्कूटी जब्त की है। डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार दो अक्टूबर को एक 61 वर्षीय महिला ने अपने साथ हुई झपटमारी की शिकायत लाहौरी गेट थाने में दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनकी 20 ग्राम की चेन छीन ली है। जिसके बाद लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज चेक की, लेकिन मास्क के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई। इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम को उनमें से एक झपटमार के बारे में सूचना मिल गई। सब इंस्पेक्टर हंस राम, नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल आंसर खान, संजीव, अर्जुन और कॉन्स्टेबल विक्की की टीम ने बर्फ खाने के पास ट्रैप लगाकर एक झपटमार को गिरफ्तार कर लिया। पहचान गौरव उर्फ मोनू के रूप में हुई। उसने दूसरे साथी गणेश के बारे में पुलिस को जानकारी दी। अगले दिन सदर बाजार थाने के एएसआई बलवंत सिंह को गणेश के बारे में जानकारी मिली। सदर बाजार एसीपी नीरज कुमार की देखरेख में एसएचओ अशोक कुमार, एएसआई बलवंत कॉन्स्टेबल राजकमल आदि की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे भी गिरफ्तार कर लिया। गणेश से पूछताछ मैं उसने पुलिस को बताया की यह स्नैचिंग उसने सौतेले पिता गोपाल के कहने पर की थी। जिसके बाद उसने चेन बेचने को भी अपने पिता गोपाल को दे दी थी। गणेश की निशानदेही पर पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार किया। उसने बताया की उसने अपने दामाद को गोल्ड लोन लेने के लिए चेन दी है। पुलिस के अनुसार रिसीवर गोपाल पर चोरी और स्नैचिंग के पहले भी नौ केस दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in