बिहटा के ट्रैक्टर चुराने वाला गिरोह के एक सदस्य गिरफ्तार,चुरायी गयी आधा दर्जन ट्रैक्टर को खोज रही पुलिस
बिहटा के ट्रैक्टर चुराने वाला गिरोह के एक सदस्य गिरफ्तार,चुरायी गयी आधा दर्जन ट्रैक्टर को खोज रही पुलिस

बिहटा के ट्रैक्टर चुराने वाला गिरोह के एक सदस्य गिरफ्तार,चुरायी गयी आधा दर्जन ट्रैक्टर को खोज रही पुलिस

बिहटा,12 जून (हि.स.)।बिहटा सहित आसपास के थाना क्षेत्र में आधा दर्जन ट्रैक्टर की चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बिहटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुुुलिस ने उक्त चोर को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार चोर की पहचान तारानगर निवासी रोहित पासवान के रूप में की गयी है।पुलिस उसके निशानदेही पर इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।जबकि उक्त गिरोह द्वारा चुरायी गयी एक भी ट्रैक्टर बरामद नहीं किया जा सका है। थानाध्य्क्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि इस गिरोह द्वारा 14 दिसंबर 2019 की बिहटा के तारानगर से स्वराज ट्रैक्टर,20 दिसंबर 2019 को रानीतालाब के पकरौंधा से आयशर ट्रैक्टर,4 जनवरी 2020 को रानीतालाब के बघाकोल से आयशर ट्रैक्टर, 27 दिसंबर 2019 को बिहटा के अहियापुर से मैसी फ़ार्गुसन ट्रैक्टर,17 जनवरी 2020 को बिहटा थाना के पकड़ी से स्वराज ट्रैक्टर एवं 9 जनवरी 2020 को बिक्रम के पड़रियांवा से स्वराज ट्रैक्टर चुरा ली गयी थी।जबकि इस मामले में संबंधित थाने में अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया गया था।अनुसंधान के क्रम में तीन माह पहले रानीतालाब पुलिस द्वारा उसी थाना के चौकीपुर निवासी दिलीप पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।दिलीप पासवान ने पूछताछ के क्रम में उन सभी ट्रैक्टरों को चुराने व अपने चार साथियों के नाम बताया था। इस मामले में शुक्रवार को तारानगर निवासी रोहित पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसने भी सभी ट्रैक्टरों को चुराने व अपने तीन और साथियों के नाम बताया है।जिसमें रानीतालाब थाना के चोकीपुर निवासी भोलू पासवान, रुदल पासवान व अमित पासवान का नाम सामने आया है।उन तीनों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।जबकि चोरी की गयी ट्रैक्टरों में से किसी की भी बरामदगी नहीं की जा सकी है।इस मामले में छानबीन की जा रही है।गिरफ्तार चोर को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in