बिल एवं स्टॉक में हेराफेरी कर महिला मैनेजर ने मेडिकल संचालक को लगाया 12 लाख का चूना

बिल एवं स्टॉक में हेराफेरी कर महिला मैनेजर ने मेडिकल संचालक को लगाया 12 लाख का चूना

दुर्ग, 19 अक्टूबर (हि. स.) । लॉकडाउन के कारण बने हालात के दौरान आपदा को अवसर में बदलते हुए धनश्री मेडिकल की महिला मैनेजर के द्वारा बिलिंग एवं स्टॉक में हेराफेरी कर संचालक को 12 लाख रुपये का चूना लगाया है। शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार को आरोपित के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। प्रार्थी गौरव माने पिता सम्भा जी माने पता गवली पारा दुर्ग कि फरिश्ता काम्पलेक्स दुर्ग सिटी सेंटर माल दुकान नं. 24 में मेडिकल धनश्री पी.यू.सी. सेन्टर है। जिसमें एलीमेंट्स आयुर्वेदिक एम.आई. लाइफस्टाईल का माल विक्रय किया जाता है। जिसका सम्पूर्ण रूप से देखरेख सविता नायक पिता शंकर नायक उम्र 26 साल निवासी गांधी नगर रायपुर नाका चर्च के पास दुर्ग द्वारा करीब एक साल से किया जा रहा है। गौरव का यह व्यवसाय आन लाईन एवं कूपन उसी खाता में आता है। उसमें आर्डर लेना एवं कूपन लेना देना सविता नायक करती है। गौरव कभी-कभी दुकान जाता था। लाॅकडाउन खुलने के पश्चात गौरव हिसाब लेने दुकान गया तो हिसाब देने से सविता नायक मना कर रही थी, परन्तु हिसाब दी, जिसमें करीबन 12 लाख का हिसाब कम दिखाई दिया तथा हेराफेरी धोखाधडी़ की है। गौरव ने सविता पर विश्वास करते हुए पुलिस में शिकायत नहीं की। इस बीच पूछने पर एक-डेढ लाख का जुगाड़ हो गया है। 1-2 दिन और रुको रकम पूरी हो जाने पर वापस दे दूंगी, कहते हुए गुमराह कर धोखाधड़ी करती रही तथा अनजान व्यक्तियों से फोन पर धमकी दिलाना शुरू कर दी। नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग से फोन कर बताया गया कि सविता नायक तथा अन्य लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ करने के संबंध में शिकायत किया गया है। विकास धनवानी जो कि एम.आई. लाईफ स्टाइल का डिस्ट्रीब्युटर रायपुर का है जिसकी पहचान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेरे द्वारा की गई देखा कि सविता नायक के साथ दुकान के कंप्यूटर पर बैंठकर हेरफेर किया है एवं सविता नायक अपने फ्रेंड अतुल यादव के साथ मिलकर मेरे उपर दबाव बनाने तथा धोखाधड़ी की रकम वापस न करने के लिये झूठी शिकायत दी है। सविता नायक का फ्रेंड अतुल यादव व विकास धनवानी तीनों ने मिलकर दुकान का पूरा स्टाक खाली कर दी। लेकिन आज तक रकम वापस नहीं की गई शिकायत एवं जांच पर से कोतवाली पुलिस द्वारा सविता नायक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in