बाइक को टक्कर मारकर पलटा स्काॅर्पियो वाहन, महिला की मौत, चार घायल
बाइक को टक्कर मारकर पलटा स्काॅर्पियो वाहन, महिला की मौत, चार घायल

बाइक को टक्कर मारकर पलटा स्काॅर्पियो वाहन, महिला की मौत, चार घायल

राजगढ़, 05 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर ग्राम शेरपुरा के समीप सोमवार दोपहर तेज रफ्तार स्काॅर्पियो वाहन साइड में खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गया। हादसे में स्काॅर्पियो सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए, जिनमें एक महिला सहित दो की हालत गंभीर बताई गई है। करनवास थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे-3 स्थित ग्राम शेरपुरा जोड़ पर नासिक से कानपुर जा रहे स्काॅर्पियो वाहन क्रमांक एमएच 15 बीबी 4807 ने पहले तो रोड़ पर खड़ी बाइक को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सायराबानो (50) पत्नी हनीफ खान निवासी कानपुर की मौत हो गई, जबकि ईबादुर (65) पुत्र हबीव खान निवासी नासिक,कनीष पति बहदुर्रहमान निवासी नासिक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया। वहीं स्काॅर्पियो सवार जुबेरशेख (20)पुत्र अल्ताफ निवासी कामोदनगर नासिक और समीम (40)पुत्र इस्लाम खां निवासी महात्मा नगर नासिक को चोटें लगी है। बताया गया है कि यह कानपुर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी ग्राम शेरपुरा के समीप रोड़ पर खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए वाहन पलट गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in