बांसवाड़ा बंद के तहत नहीं खुली दुकानें, लोगों ने रैली निकालकर दिया धरना
बांसवाड़ा बंद के तहत नहीं खुली दुकानें, लोगों ने रैली निकालकर दिया धरना

बांसवाड़ा बंद के तहत नहीं खुली दुकानें, लोगों ने रैली निकालकर दिया धरना

बांसवाड़ा 21 जुलाई (हि.स.)। शहर के सरगड़ावाड़ा निवासी पन्नालाल सरगड़ा की गोली मारकर हत्या होने के विरोध में मंगलवार को आहूत बांसवाड़ा बंद के तहत शहर में दुकानें बंद रही। वहीं पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी के नेतृत्व में समाज के लोग गांधी मूर्ति चौराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली और फिर दोबारा गांधी मूर्ति पर आकर धरने पर बैठ गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इधर रविवार रात को हुई हत्या के बाद मंगलवार दोपहर तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो पाया। मंगलवार को सरगड़ा समाज के लोग गांधी मूर्ति पहुंचना शुरू हो गए। यहां पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी सहित भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी भी पहुंचे। एकत्र होने के बाद नारेबाजी करते हुए उन्होंने शहर में रैली निकाली, जो चंद्रपोल गेट, पीपली चौक, आजाद चौक, पाला मस्जिद होकर गुजरी। इसके बाद सभी वापस गांधी मूर्ति पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में सम्मिलित समाज की महिलाएं सडक़ पर ही धरना लगाकर बैठ गई, वहीं अन्य लोग भी विरोध प्रदर्शन करते हुए मौके पर बैठ गए। इधर, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा, शहर कोतवाल भैयालाल आंजना सहित बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए। हिंदुस्थान समाचार/सुभाष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in