बलिया : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश करिया गिरफ्तार
बलिया : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश करिया गिरफ्तार

बलिया : पच्चीस हजार का इनामी बदमाश करिया गिरफ्तार

-बलिया के अलावा गोरखपुर व देवरिया में भी कई वारदातों को दे चुका है अंजाम बलिया, 10 दिसम्बर (हि. स.)। सुखपुरा पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर गुरूवार को पच्चीस हजार के इनामी बदमाश राहुल नट उर्फ करिया उर्फ जुबराती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से अवैध असलहा व गांजा बरामद किया है। करिया का बलिया के अलावा गोरखपुर व देवरिया में भी आतंक था। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन टाडा सुखपुरा थाना निरीक्षक वीरेंद्र यादव व एसओजी प्रभारी राजकुमार सिंह के साथ स्थानीय बाजार में संत यतिनाथ गेट के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि सुखपुरा-गड़वार मोड़ के पास एक शातिर अपराधी वाहन का इंतजार कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल पहुंच कर इनामी बदमाश को धर दबोचा। बकौल एएसपी पूछताछ में पकड़ में आए युवक ने अपना नाम गड़वार के लारपुर निवासी राहुल नट उर्फ करिया उर्फ जुबराती बताया। उसके पास से अवैध असलहा, एक किलो दो सौ ग्राम गांजा व डकैती के 370 रुपये बरामद हुए। एएसपी ने बताया कि बीते 10 नवम्बर को गोरखपुर जिले के गगहा थाना के शक्ति गांव में रामकृपाल मिश्र के ईंट भट्ठे तथा 13 नवम्बर को देवरिया जिले के लार थाने के पेपरीडीह में ईंट भट्ठे पर हुई लूट को करिया ने ही अंजाम दिया था। इस पर बलिया के बैरिया, गड़वार व सुखपुरा था में सात मुकदमे दर्ज हैं। जबकि एक-एक मुकदमे गोरखपुर व देवरिया में दर्ज हैं। देवरिया के एसपी ने ही इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in