फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी, हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत

फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी, हादसे में महिला सहित चार लोगों की मौत

जयपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। अजमेर जिले के मांगलियावास थाना इलाके में स्थित खरवा पास रविवार शाम को एक फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराई। इस हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ब्यावर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। फिलहाल इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ब्यावर की तरफ जा रही एक रफ्तार फोरच्यूनर कार खरवा के पास हाइवे के सडक किनारे खड़े एक टैंकर से भिडी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। हादसे के बाद कार में सवार महिला और टैंकर के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीन घायलों को ब्यावर के चिकित्सालय पहुंचाया। जहां दो ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि कार नम्बर के आधार पर मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले है,लेकिन फिलहाल उनकी पहचान हो पाई है। वहीं जानकारी में सामने आया कि टैंकर को हाइवे पर एक तरफ खड़ा करके टैंकर का ड्राइवर और क्लीनर खाना बना रहे थे। हादसे के वक्त क्लीनर टैंकर के पीछे खड़ा था। तभी वह फॉर्च्यूनर और टैंकर की चपेट में आ गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in