प्रतापगढ़ में खण्ड शिक्षाधिकारी को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते हुए किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में खण्ड शिक्षाधिकारी को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में खण्ड शिक्षाधिकारी को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते हुए किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 22 दिसम्बर (हि.स.)। प्रतापगढ़ जनपद में विजलेंस टीम ने खंड शिक्षाधिकारी मंगरौरा को मंगलवार को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। इस घटना की जानकारी होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। विकास खंड मंगरौरा के खंड शिक्षाधिकारी सुशील कुमार कनौजिया पर प्राथमिक विद्यालय चंदीपुर के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार दुबे से घूस लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खंड विकास अधिकारी ऐरियर का पैसा निकालने के लिए 20 हजार रुपए घूस के रूप में मोटी रकम की मांग कर रहे थे। प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार दुबे ने इसकी जानकारी विजलेंस टीम को दी थी। विजलेंस टीम के निर्देशन में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार दुबे ने खंड शिक्षाधिकारी को घूस देने का स्थान तय किया और मंगलवार को वह खंड विकास अधिकारी को जैसे घूस के रुपये दिये, विजलेंस टीम ने खंड शिक्षाधिकारी को धर दबोचा। विजलेंस टीम घूस लेने के मामले में पकड़े गये खंड शिक्षाधिकारी को स्थानीय कोहड़ौर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। हिन्दुस्थान समचार/दीपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in