प्रतापगढ़ में अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह का पदार्फाश, पांच गिरफ्तार
प्रतापगढ़ में अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह का पदार्फाश, पांच गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह का पदार्फाश, पांच गिरफ्तार

प्रतापगढ़, 18 दिसम्बर (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार की भोर में लगभग चार बजे थाना लालगंज पुलिस और स्वाट टीम द्वारा एटीएम का क्लोन तैयार कर फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को थाना क्षेत्र लालगंज के इंदिरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ में पता चला कि यह गिरोह प्रतापगढ़ व आसपास के जिलों में सक्रिय था। गिरफ्तार आरोपितों में अखिलेश पाल पुत्र नन्हे लाल पाल निवासी रामगढ़ रैला थाना लालगंज, राहुल पाल पुत्र अनिल पाल निवासी टिकरी थाना मांधाता, रामू भारती पुत्र दयाराम निवासी खपरिया, उमाशंकर पुत्र उमा शंकर चौहान निवास गनेशीपुर थाना हंडिया, अजय यादव पुत्र तेजबली निवासी रमईपुर बजहा मिश्रान थाना हंडिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो लाख तिहत्तर हजार 200 रुपये नगद, डिजायर कार दो लैपटाप मय चार्जर, सात मोबाइल, 44 एटीएम ब्लैंक कार्ड दो आधार कार्ड बरामद किया गया है। ग्रामीण परिवेश के लोगों को बनाते थे निशाना पूंछतांछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड हथिया कर फर्जी तरीके से कार्ड का क्लोन तैयार कर उन लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ये ऐसे एटीएम बूथ को निशाना बनाते हैं, जहां गार्ड नियुक्त न हो और ऐसे लोगों का एटीएम कार्ड हथियाने का प्रयास करते हैं। हिन्दुस्थान समचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in