पुलिसिया गश्त की खुली पोल, चोरों ने तीन घरों से उड़ाया लाखों का माल

पुलिसिया गश्त की खुली पोल, चोरों ने तीन घरों से उड़ाया लाखों का माल

- एक साथ तीन घरों में हुई चोरी की घटना क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश कानपुर, 29 सितम्बर (हि.स.)। चकेरी में शातिर चोरों ने पुलिशिया गस्त की पोल खोलते हुये एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाते हुये लाखों का माल समेट ले गए। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो कमरे का ताला टूटा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही चकेरी थाने का फोर्स मौके पर पहुँचा और घटना की जाँच पड़ताल शुरू की। वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगाली मगर पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं मिली। चकेरी मंगला विहार निवासी की सर्वेश सब्जी कारोबारी है। परिवार में पत्नी व दो बच्चे है। सर्वेश ने बताया कि सोमवार की रात को सभी खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गये थे। देर रात शातिर चोर बगल के खाली पड़े प्लाट से अंदर दाखिल हुये और कमरे का ताला तोड़कर लॉकर का ताला तोड़ा और उसमें रखे करीब बीस हजार रुपये ज्वैलरी सहित करीब हजारों का माल पार कर दिया। वही कुछ दूरी पर सेना में हवलदार पद पर तैनात अखिलेश सिंह ने बताया कि देर रात वह परिवार के साथ अपने कमरे में सो रहे थे। तभी शातिर चोर सीढ़ी लगाकर घर मे दाखिल हुये और कमरे में जाकर अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब पचास हजार कैश सहित ज्वैलरी और एलईडी टीवी सहित लाखों का माल पार कर दिया। सुबह जब परिजन सोकर उठे तब घर का सामन बिखरा देख सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। वही तीसरी चोरी पड़ोस में ही रहने वाले धीरज सिंह के घर मे हुई धीरज ने बताया कि वह माधवी मिश्रा के घर मे किराये पर रहते है। देर रात सभी छत पर सोने के लिये चले गए थे। देर रात शातिर चोर घर की दीवार फाँदकर घर मे दाखिल हुये कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब दस हजार रुपये कैश ज्वैलरी एक एलईडी टीवी सहित करीब पचास हजार रुपये का माल समेट ले गये। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो कमरे का सामान बिखरा देख सभी के होश पख़्ता हो गए। परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही चकेरी थाने का फोर्स मौके पर पहुँचा और घटना की जाँच पड़ताल शुरू की। वही पीड़ित परिवारों का कहना है कि पुलिस गश्त ना होने की वजह से क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वही एक साथ तीन चोरियों से क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश देखने को मिला। वही थाना प्रभारी चकेरी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि चोरो ने एक साथ तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस शातिरों की तलाश में जुटी है। पुलिस जल्द ही इन चोरियों का खुलासा करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in