पच्चीस हजार रुपये भेजने का झांसा दे ऑनलाइन ठगे सवा लाख

पच्चीस हजार रुपये भेजने का झांसा दे ऑनलाइन ठगे सवा लाख

जयपुर 09 दिसम्बर (हि.स.)। महेश नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति के बैंक खाते में पच्चीस हजार रुपये भेजने का झांसा देकर एक शातिर ने ऑनलाइन एक लाख पच्चीस हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल मे जुटी है। पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी शुभम विहार महेश नगर ने मामला दर्ज करवाया है कि 19 नवम्बर को उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। फोनकर्ता ने खुद को हरियाणा रेवाडी से बोलना बताते हुए कहा कि उसके 25 हजार रुपये फंसे हुए है, जिनको वह उसके बैंक खाते में डाल देता हूं। जब आपको मिल जाऐ वापस दे देना। बैंक खातें में 25 हजार रुपये आने का झांसे में शातिर की ओर से भेजे मैसेज को पीडित ने स्वीकार कर दिया। जिसके बाद बैंक खाते से पांच बार में 1 लाख 25 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडित को ऑनलाइन ठगी का पता चलने पर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडित द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर ठग की तलाश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in