नशे में धुत युवक ने अपनी बहन और भांजी पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किया

नशे में धुत युवक ने अपनी बहन और भांजी पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किया

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के शाहदरा इलाके में मंगलवार रात नशे में धुत एक युवक ने अपनी बहन और भांजी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। दीपा (38) और उसकी नाबालिग बेटी राधिका को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी रवीश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित दीपा परिवार के साथ छुज्जूपुर, राणा प्रताप गली नंबर-1 में रहती है। वह आंगनबाड़ी में काम करती है। परिवार में पति कृष्ण कुमार, बेटी राधिका और अन्य सदस्य हैं। पिछले कुछ दिनों से दीपा के मकान में कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए वह अपने पति एवं बच्चों के साथ अपने मायके दयानंद मार्ग पर पिता यशपाल के साथ रह रही है। मंगलवार रात करीब 11.15 बजे दीपा का भाई रवीश शराब के नशे में घर पहुंचा। किसी बात पर उसकी पिता से बहस हो गई। आरोपी, पिता को मारने के लिए चढ़ गया। दीपा बीच बचाव कराने लगी तो रवीश ने चाकू निकालकर बहन पर हमला कर दिया। राधिका ने मां पर हमले को देखकर उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उनके बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in