देवरिया : दुकान में लगी आग, लाखों की सामान राख, महिला समेत तीन झुलसे
देवरिया : दुकान में लगी आग, लाखों की सामान राख, महिला समेत तीन झुलसे

देवरिया : दुकान में लगी आग, लाखों की सामान राख, महिला समेत तीन झुलसे

देवरिया, 12 दिसम्बर (हि.स.)। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को मकान और दुकान में आग पकड़ लिया। जिससे पति पत्नी समेत तीन लोग झुलस गए। आग से मकान और दुकान में लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर फ्रिगेड आग पर काबू पाई। परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख झुल सी महिला को गोरखपुर रेफर कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के सुर्त हटा के रहने वाले श्याम मोहन पुत्र भगवती प्रसाद की मकान में ही रुई की होलसेल कारोबार करते हैं। शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग मकान में पकड़ लिया। जिससे आग भयावह रुप लेती गई। देखते ही देखते आग फैलता गया। मकान के साथ ही रुई की दुकान और गोदाम में आग पकड़ लिया। आग की धूंआ देखकर आप पास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लोगों ने आग की सूचना फायर बिग्रेड टीम को दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच, एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। आग की चपेट में फंसे तीन लोगों को लोगों ब्रिगेड की टीम ने बचाया। प्रशासन के सहयोग से सुनिता देवी (35)पत्नी श्याम लाल,खुशी (17)पुत्री श्याम मोहन और श्याम मोहन (38)भगवती प्रसाद झुलस गए। परिजनों ने तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों नें सूनीता की स्थिति गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया। आगजनी से तीन लाख नगदी समेत 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम में राजेन्द्र राय प्रभारी, संजय सिंह, मुस्तकील, धर्मराज, बालेश्वर, विनोद यादव, प्रदीप , आलोक, पटेल, धीरेन्द्र यादव और मिलिलेश यादव शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in