दिल्ली में गिरफ्तार नौटंकी समेत दो अपराधियों को ट्रांजित रिमांड पर लाएगी सारण पुलिस

दिल्ली में गिरफ्तार नौटंकी समेत दो अपराधियों को ट्रांजित रिमांड पर लाएगी सारण पुलिस

-डीआईजी के आदेश पर गिरफ्तार अपराधियों को लाने के लिए दिल्ली पहुंची सारण पुलिस की टीम -मांझी में छठ पूजा के दौरान फायरिंग करने समेत कई मामलों में थी नौटंकी सिंह की तलाश छपरा, 21 दिसम्बर (हि.स.)। कुख्यात अपराधी नौटंकी सिंह तथा उसके सहयोगी समेत दो अपराधियों को लाने के लिए सारण की पुलिस टीम दिल्ली पहुंच गई है। दोनों अपराधियों को सारण पुलिस लेकर मंगलवार को छपरा आएगी। डीआईजी विजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया है। छठ पूजा के दौरान मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर घाट पर अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात अपराधी नौटंकी सिंह ने सात लोगों को घायल कर दिया था। वह घटना के 20 दिन पहले ही जेल से छूटा था। उसके विरुद्ध दर्ज सभी मामलों में जमानत रद्द करने के लिए पुलिस के द्वारा न्यायालय में आवेदन भी दाखिल किया गया है। कुख्यात अपराधी नौटंकी सिंह तथा उसके सहयोगी भोलू सिंह को दिल्ली के ओखला में गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए नौटंकी सिंह तथा भोलू सिंह के साथ एक महिला को भी वहां पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर दिल्ली तथा सारण जिले में भी कई स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। सारण पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधी नौटंकी सिंह तथा उसके सहयोगी भोलू सिंह को छपरा लाने के लिए सोमवार को ओखला कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जायेगा। पुलिस के अनुसार नौटंकी सिंह को मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस के साथ सारण पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके बदौलत उसे पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी नौटंकी सिंह के साथ हिरासत में ली गई महिला के भी बारे में जांच की जा रही है। चर्चा हैं कि नौटंकी सिंह अगर अपनी महिला दोस्त के संपर्क में नहीं आता तो, पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाती। महिला के मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर ही कुख्यात नौटंकी सिंह को गिरफ्तार किया गया । मांझी में छठ पूजा के दौरान फायरिंग करने के बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार था। चार दिनों पहले मांझी थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था। यहां से दो अपराधियों के भागने की बात सामने आई थी। इस मामले में भी नौटंकी सिंह तथा भोलू सिंह को पुलिस तलाश रही थी। दिल्ली में जाकर शरण लिए हुए था, हालांकि पुलिस का कहना है कि दिल्ली में वह अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया। फिलहाल ट्रांजिट रिमांड पर सारण पुलिस को नौटंकी सिंह को दिल्ली पुलिस के द्वारा सौंपे जाने के बाद तथा उससे पूछताछ के उपरांत ही मामले की सच्चाई सामने आने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in