दिल्ली जल बोर्ड के झंडेवालान हेड ऑफिस पर तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज

दिल्ली जल बोर्ड के झंडेवालान हेड ऑफिस पर तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली जल बोर्ड के झंडेवालान हेड ऑफिस पर गुरुवार को हुई तोड़फोड़ के मामले में मध्य जिले के देशबंधु गुप्ता रोड थाने की पुलिस टीम ने अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एफआईआर रात साढ़े 10 बजे दर्ज की है और अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर आईपीसी 188/269/34 के तहत केस दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह बताया गया है कि दिन के समय जल बोर्ड दफ्तर में घुसकर प्रदर्शनकारियों द्वारा नारेबाजी की जा रही थी। इस दौरान प्रदर्शनकारी काफी नजदीक खड़े थे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन हो रहा था। वहीं कुछ लोग दूर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे जो बाद में वहां से निकल गए। यह प्रदर्शन दोपहर में किया गया था और उसके बाद आईओ की रिपोर्ट पर रात साढ़े 10 बजे एफआईआर दर्ज की गई। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in